In the midst of devastation across the country due to Corona virus, the Health Ministry gave many important information in a press conference . From this initial symptoms to the treatment methods at home were told. During this time, member of NITI Aayog, VK Paul also warned people of the damage to the body from the corona. VK Paul expressed concern about fungal infections in patients with Kovid-19. He said that this fungal infection is called black fungus ie mucus mycosis. This fungus is often on the wet surface. Complaints of fungal infection have been seen in many patients of Covid-19. Know Corona Virus Patients Black Fungus Causes Danger.
कोरोना वायरस से देशभर में तबाही के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारियां दी. इमसें शुरुआती लक्षणों से लेकर घर में इलाज के तौर-तरीकों के बारे में बताया गया. इस दौरान नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कोरोना से शरीर को होने वाले नुकसान से भी लोगों को आगाह किया. वीके पॉल ने कोविड-19 से मरीजों में होने वाले फंगस इंफेक्शन को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस फंगस इंफेक्शन को ब्लैक फंगस यानी म्यूकर माइकोसिस कहते हैं. ये फंगस (फफूंद) अक्सर गीले सरफेस पर ही होती है. कोविड-19 के कई मरीजों में फंगस इंफेक्शन की शिकायत देखी गई है. कोरोना वायरस मरीजों में ब्लैक फंगस का बढ़ा खतरा, कैसे बचें ?
#CoronaVirusBlackFungus